Home Blog

Samsung Galaxy S24 ultra release date,price in india:मार्केट मे ग़दर मचने आ रहा है ये फोन

0

Samsung Galaxy S24 ultra हाल में ही दक्षिण कोरिआई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने बहु प्रतीक्षित गैलेक्सी सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है और लॉन्चिंग के पहल सैमसंग ने इस बार एप्पल को टक्कर देने की पूरी योजना बना ली है मार्केट में चारों तरफ AI (artificial intelligence ) का बोलबाला देखने को मिल रहा है इस मौके पर सैमसंग का फोन भी एक खास AI (artificial intelligence ) फीचर्स से लैस होगा सैमसंग का यह फोन तीन वेरिएंट Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra में लॉन्च किया जाएगा आईये हम आपको इन फोंस के बारे में पूरी जानकारी देते हैं

Samsung Galaxy S24 ultra Display

सैमसंग केस नए स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलेगा इस फोन में 6.20 इंच का अमल डायनेमिक अम्लोड़ डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रेजोल्यूशन साइज 1440 * 3200 और स्क्रीन स्क्रीन डेंसिटी 516 पी होगी इसके अलावा 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा जिससे यह स्मार्टफोन काफी स्मूद चलता है आप हाई फ्रेम गेमिंग भी अल्ट्रा एचडी सेटिंग में खेल सकते हैं साथ ही साथ इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी आता है

Refresh Rate120 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.20
TouchscreenYes
Protection typeGorilla Glass

Samsung Galaxy S24 ultra Processor & Hardware

Galaxy S24 Ultra Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के processor के साथ आता जो की Qualcomm का बहुत ही पावरफुल processor माना जाता है साथ ही साथ Galaxy S24 में 8GB RAM मिलता है बाकी Galaxy S24 ultra और plus 12gb रैम के साथ आता है इंटरनल मेमोरी 256 GB की मिलती है तीनों वेरिएंट मे.

Hardware

Processorocta-core
Processor makeSnapdragon 8 Gen 3
RAM12GB
Internal storage256GB
Expandable storageNo
Dedicated microSD slotNo

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

सैमसंग की इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कैमरा काफी शानदार दिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होगा साथ ही साथ 10 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा 3X zoom के साथ मिल सकता है साथ ही साथ इसमें एलईडी फ्लैशलाइट भी मिलेगा। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8k की वीडिओ @24fps पर शूट किया जा सकता है। वही सामने की तरफ सेल्फी के लिए 12 में के सब पिक्सल का सेटअप मिल रहा है सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो शूट कर सकते हैं

Samsung Galaxy S24 Ultra battery

सैमसंग गैलेक्सी की इस सीरीज में लगभग 5000 mAh  की बैटरी उपलब्ध है साथ ही साथ 45 Watt की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट USB Type-C के साथ दिया जाएगा इस फोन को पूरा चार्ज करने के बाद लगभग 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए 5.30 का सपोर्ट दिया जाएगा साथ ही साथ एनएफसी वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट दिया जाएगा

Samsung Galaxy S24 ultra release date in india

सैमसंग द्वारा इसकी रिलीज डेट तय की जा चुकी है वेबसाइट में दिख रही जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को Samsung Galaxy S24 seriese को लांच किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इस फोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Samsung Galaxy S24 Samsung Galaxy S24 plus और Samsung Galaxy S24 ultra है

Samsung Galaxy S24 ultra price in india

गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के प्राइस को लेकर अभी कोई कंपनी द्वारा ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है पर इंडिया में इसकी कीमत 90000 के लगभग हो सकती है कुछ वेबसाइट के अनुसार।

Samsung Galaxy S24 ultra pre booking

आप सैमसंग की वेबसाइट से इसे 1999 रुपए देकर Pre Book (Samsung Galaxy S24 ultra) भी कर सकते हैं जो अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है और साथ ही आप जीत सकते हैं ₹5000 का गिफ्ट वाउचर। इसके साथ ₹50000 का giveaway भी जीत सकते हैं giveaway में इनरोल करने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं

To register Clik hare

Flipkart Republic Day Sale

Flipkart Republic Day Sale: I phone 15, Google Pixel, Motorola and samsung के फ़ोन पर भारी डिस्काउंट

0

Flipkart Republic Day Sale : Flipkart ने Republic Day Sale पर अपने कस्टमर के लिए I phone 15, Google Pixel , Motorola and samsung के फ़ोन और इलेक्टॉनिक्स डिवाइस पर शानदार सेल का आयोजन किया है यह सेल 14 january से लेकर 19 january तक चलेगी इसके अलावा प्लस मेंबर एक दिन पहले ही इस सेल का हिस्सा बन सकते हैं।

flipkart republic day sale 2024 date

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 14 जनवरी से शुरू होगी और 19 जनवरी तक चलेगी साथ ही साथ प्लस मेंबर एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को ही इस सेल का लाभ उठा सकते हैं इस सेल में होम अप्लायंसेज स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज आदि प्रोडक्ट पर शानदार ऑफर मिलेंगे

flipkart republic day sale 2024 offer

Flipkart Republic Day Sale : फ्लिपकार्ट द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार रिपब्लिक डे सेल में मोबाइल फोंस टैबलेट लैपटॉप इयरबड्स स्मार्टवॉच वगैरा पर शानदार डील्स और बंपर डिस्काउंट आने की उम्मीद है

इसके अलावा फ्लिपकार्ट कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर10% तक का डिस्काउंट दे रहा है जिससे आप Apple , samsung , google , realme जैसे ब्रांड के फोन अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं

जब आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर चेक करेंगेतो कई बड़े ब्रांड पर अच्छे खासे डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं जैसे सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S21 FE 5G पर ₹30000 तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है और motorola edge 40 neo, samsung galaxy s22 5g, google pixel 8 pro, और oppo reno 10 pro पर शानदार ऑफर देखने को मिल सकता है।
flipkart republic day sale 2024 Iphone 15 price

Flipkart Republic Day Sale में बस एक ही दिन बचा हुआ है और फ्लिपकार्ट का धमाका होने वाला है और इसमें I phone 15 सबसे ज्यादा सुर्खियों में है आप एप्पल के इस शानदार flagship smartphone पर शानदार डील पा सकते हैं जिससे यह समय आपके स्मार्टफोन को अपडेट करने के लिए बेस्ट समय है
हालांकि अभी फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल की सटीक कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन आप आईफोन 15 के सभी मॉडल पर खासकर बेस वेरिएंट पर जो कि पहले से ही 79900 से 72999 तक आ गया है इसलिए इस वेरिएंट पर रिपब्लिक डे सेल पर और भी कम प्राइस में पा सकते हैं

I phone 15 specification

यह हम जानते हैं आईफोन 15 के कुछ खास फीचर्स के बारे में आखिरकार आईफोन 15 इतना खास फोन क्यों है

आईफोन 15 में A17 bionic chip दिया गया है जो आईफोन 15 को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ एक पावर एफिशिएंट फोन बनता है इस फोन में आप गेमिंग वीडियो एडिटिंग मल्टीटास्किंग साथी हैवी वेब ब्राउजिंग बड़े आराम से कर सकते हैं
अगर डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन 15 में सुपर रेटिना स्टर डिस्प्ले दिया गया है जो 120 हाइट्स रिफ्रेश रेट के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है
आईफोन 15 में एक एडवांस कैमरा सेटअप दिया गया है जो किसी भी लाइट कंडीशन में शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकता है साथ ही साथ इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें आप प्रोफेशनल क्वालिटी वीडियो शूट कर सकते हैं जिसमें फॉक्स ट्रांजिशन जैसे प्रोफेशनल फीचर मिल जाते हैं
आईफोन 15 को सेरेमिक ढाल फ्रंट स्टेनलेस स्टील और एल्यूमीनियम बॉडी के साथ बनाया गया है जिससे इस फोन की ड्युरेबिलिटी बढ़ जाती है
इस फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी मिल जाती है जिससे आप सीमलेस स्ट्रीमिंग हाई स्पीड गेमिंग और फास्ट डाउनलोड अपलोड की स्पीड का अनुभव कर सकते हैं

How to take the benifit of flipkart Republic Day Sale

आप बेस्ट डील पाने के लिए अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ट्राई कर सकते हैं केवल फ्लिपकार्ट पर निर्भर ना रहे जहां भी आपको बेस्ट डील मिल रही है वहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं

सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अक्सर पुराने फोन पर एक्सचेंज ऑफर देते हैं यह आपका फोन की लागत को काफी कम कर देता है

आईफोन 15 जैसे लोकप्रिय फोंस सेल के दौरान जल्दी आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं इसलिए बिक्री शुरू होने के जल्द से जल्द खरीदने के लिए तैयार रहे

To see about jio Air fiber

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मध्य प्रदेश 2023:Mukhyamantri Gas Cylinder Subsidy Yojana Madhya Pradesh 2023

Table of Contents

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मध्य प्रदेश 2023: 450 रूपये में मिलेगा, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लाभार्थी (Mukhyamantri Gas Cylinder Subsidy Yojana Madhya Pradesh 2023 in Hindi) (Online Apply, Eligibility, Documents, Official Website, Latest News, Update, Beneficiary List)

गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मध्य प्रदेश के बारे मे पुरी जानकारी (Full Information About Mukhyamantri Gas Cylinder Subsidy Yojana Madhya Pradesh 2023)

  • 27 अगस्त 2023 को, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं को गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देने का वादा किया था।
  • मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना को शुरू करके अपना वादा पूरा कर दिया है।
  • मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना 1 सितंबर 2023 से राज्य में लागू हो गई है।
  • गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
  • इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग संचालित करता है।
  • प्रदेश में मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना को “मध्य प्रदेश सिलिंडर रिफिल्लिंग योजना”, “मध्य प्रदेश गैस रिफिल सब्सिडी योजना” या “मध्य प्रदेश निःशुल्क गैस सिलिंडर योजना” जैसे कई नामों से भी जाना जाता है।
  • अब राज्य की महिलाओं को मासिक रूप से एक गैस सिलिंडर खरीदने पर सरकारी सहायता दी जाएगी।
  • मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना में सब्सिडी केवल एक सिलिंडर पर लागू होगी।
  • अब लाभार्थी महिला को सब्सिडी मिलने के बाद प्रति माह एक सिलिंडर पर केवल 450 रुपये ही देने होंगे।
  • मध्य प्रदेश सरकार, यानी मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना के तहत महिलाओं को एक सिलिंडर प्रति माह 450 रुपये में मिलेगा।
  • हालाँकि, लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलिंडर लेते समय पूरी कीमत देनी होगी।
  • तब मध्य प्रदेश सरकार महिला के खाते में वापस डीबीटी के माध्यम से 450 रुपये प्रति महीने काटकर बची हुई राशि उनके बैंक खाते में वापस करेगी।
  • इस प्रकार, महिलाओं को मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर रिफिल्लिंग योजना के तहत मासिक 450 रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना या प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभ प्राप्त करने वाली महिलाएं ही गैस सिलिंडर पर सब्सिडी पात्र हैं।
  • मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना के तहत गैस सिलिंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी लाभार्थी महिलाओं के खाते में आनी शुरू हो जाएगी, 25 सितंबर 2023 से।
  • महिला लाभार्थी को मध्य प्रदेश सरकार की गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना में पंजीकृत करना होगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर मध्य प्रदेश सिलिंडर रिफिलिंग योजना में पंजीकृत हो सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीकृत केंद्रों पर भी आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभ

  • एक मासिक गैस सिलिंडर रिफिल पर सब्सिडी।
  • लाभार्थी महिला को एक गैस सिलिंडर प्रति माह 450 रुपये देकर दिया जाएगा।
  • महिला लाभार्थी को सब्सिडी की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए पात्रता (Eligibility For Mukhyamantri Gas Cylinder Subsidy Yojana Madhya Pradesh 2023)

  • लाभार्थी महिला मध्य प्रदेश की होनी चाहिए।
  • महिला लाभार्थी को गैस या उज्जवला कनेक्शन होना चाहिए।
  • लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को भी गैस सब्सिडी मिलेगी।

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • गैस कनेक्शन संख्या।
  • बैंक खाते का विवरण।
  • लाड़ली बहना योजना पंजीकरण संख्या।
  • समग्र आईडी।
  • मोबाइल नम्बर।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023 के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • मध्य प्रदेश की महिला मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना में गैस सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकती है।
  • मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना में एक महीने की रिफिल सब्सिडी के लिए पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • योजना को पंजीकृत करने के लिए गैस कनेक्शन संख्या और समग्र आईडी की आवश्यकता होगी।
  • मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना में पात्र महिलाएं ऑनलाइन आवेदन के अलावा ऑफलाइन भी आवेदन कर सकती हैं।
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीकरण करने वाले स्थानों पर मध्य प्रदेश गैस सिलिंडर रिफिल्लिंग योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध होगा।
  • गैस एजेंसी द्वारा पंजीकृत महिलाओं की सूची मध्य प्रदेश सरकार को दी जाएगी।
  • मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर योजना में गैस सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए योग्य महिलाओं की सूची मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना की सूची को लाभार्थी महिलाएं 25 सितंबर 2023 से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर देख सकती हैं।
  • चुनी गयी महिलाओं को गैस सिलिंडर नियमित मूल्य पर गैस एजेंसी से खरीदना होगा।
  • तब मध्य प्रदेश सरकार हर महीने एक सिलिंडर खरीदने पर 450 रुपये काट लेगी और बाकी सब्सिडी सीधे महिला के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना में, हर महिला को मध्य प्रदेश में एक सिलिंडर सिर्फ 450 रुपये प्रति महीने मिलेगा।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना हेल्पलाइन (Helpline Number)

  • मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मध्य प्रदेश हेल्पलाइन नम्बर :- 0755-2700800.
  • मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मध्य प्रदेश हेल्पडेस्क ईमेल :- ladlibahna.wcd@mp.gov.in.
  • मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 0755-2550910.
      • 0755-2550911.
        • 0755-2550922.
        • मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- mpwcdmis@gmail.com.
        • महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार,

विजयराजे वत्सलये भवन, प्लाट नम्बर 28 A,
अरेरा हिल्स, भोपाल,
मध्य प्रदेश – 462011.

होमपेजLink
अधिकारिक वेबसाइटLink

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए महत्वपूर्ण लिंक

योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिएClick Here
योजना के पंजीकरण के लिएClick Here
योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिएClick Here

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023 के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में सब्सिडी कितनी मिलेगी

इस योजना के तहत 450 का सिलेंडर मिलेगा

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में कितने सिलेंडर ले सकते हैं

इस योजना के तहत साल में 12 सिलेंडर ले सकते हैं

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में साल के 12 सिलेंडर से ज्यादा लेने पर कीमत क्या होगी

साल में 12 सिलेंडर से ज्यादा लेने पर उसकी कीमत सामान्य रेट के अनुसार होगी

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ किसे मिलेगा

इस योजना का फायदा उज्ज्वला योजना की पात्र महिलाओं और लाडली बहन योजना की पात्र महिलाओं को दिया जाएगा 

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023 में: 50% सब्सिडी उपलब्ध होगी (CM Krishak Mitra Yojana MP 2023)

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023 में: 50% मिलेगी सब्सिडी,पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, फॉर्म pdf, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, (CM Krishak Mitra Yojana MP) (Subsidy, Eligibility, Online Application, Beneficiary, Form PDF, Official Website, Helpline Number)

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य के किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की हैं। अब सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है। सरकार ने कहा कि इस योजना से किसानों को अपनी फसलों को सिंचाई करने के लिए अब बरसात की जरूरत नहीं होगी।क्योंकि हम कुछ प्रणाली बना रहे हैं, जिससे किसान भाई अपनी फसलों को कभी भी सिंचाई कर सकते हैं और अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। चलिए आज के लेख में पढ़ें कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें।

MukhyaMantri Krishak Mitra Yojana MP 2023

योजना का नाममुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना
राज्यमध्य प्रदेश
शुरू की गईमुख्यमंत्री द्वारा
लाभार्थीमध्य प्रदेश के किसान
उद्देश्यकिसानों को सिंचाई के लिए सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाअभी उपलब्ध नहीं
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च होगी
हेल्पलाइन नंबरजल्द लॉन्च होगी

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023

2023 में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषक मित्र योजना शुरू की। सरकार ने इस योजना को 2023 में 16 सितंबर को मंजूरी दी थी। योजना में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार ने कहा कि इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के किसानों और किसानों के समूहों को तीन हॉर्स पावर या अधिक की क्षमता वाले एक मानक कृषि पंप कनेक्शन मिलेगा। योजना लागू होने से अगले दो वर्ष तक प्रभावी रहेगी। सरकार पहले वर्ष 10,000 पंप देगी। योजना के अनुसार, वितरण कंपनी 11 किलोवाट की लाइन को 200 मीटर से अधिक दूरी तक विस्तार करेगी, ट्रांसफार्मर को स्थापित करेगी और केबल के माध्यम से विद्युत का विस्तार करेगी। योजना की वजह से किसान भाइयों को अब खेत की फसलों की सिंचाई करना आसान होगा।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई की सुविधा देना है, क्योंकि सरकार को कुछ सूचना मिली है कि मध्य प्रदेश में खेती करने वाले दो किसान भाई हैं, जिनकी फसलों को सही समय पर पानी नहीं मिलता है, जिससे उनकी फसले खराब हो जाती हैं। किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए सरकार ने उपरोक्त योजना को शुरू किया है, जिससे अधिक कैपेसिटी वाले पंप किसानों को दिए जा सकें, जिससे वे अपने खेतों को जब चाहे सिंचाई कर सकें।

कृषि पंप कनेक्शन हेतु 50%सब्सिडी मिलेगी (Subsidy)

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए विद्युत लाइन को केबल के माध्यम से विस्तार किया जाएगा। कृषि पंप कनेक्शन लेने वाले किसानों को इसके लागत का केवल 50% भुगतान करना होगा। इसके अलावा, मध्य प्रदेश राज्य सरकार 40 प्रतिशत खर्च करेगी और विद्युत वितरण कंपनी बाकी 10 प्रतिशत स्वयं खर्च करेगी। यानी को कृषि पंप कनेक्शन देने का खर्च तीन भागों में बांटा जाएगा।

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • CM कृषक मित्र योजना के कारण किसान भाई, जिन्हें 11 केवी लाइन से कृषि पंप कनेक्शन नहीं मिला था, अब आसानी से फसलों को सिंचाई कर सकेंगे।
  • विद्युत वितरण कंपनी 11 केवी लाइन से कृषि पंप को कनेक्शन देने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर स्थापित करेगी. इसकी दूरी अधिकतम 200 मीटर होगी।
  • योजना दो वर्ष तक चलेगी, शुरू होने की तिथि से लेकर।
  • मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना, मध्य प्रदेश सरकार, का लक्ष्य है कि पहले वर्ष में 10,000 कृषि पंप कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana 2023 में किसानों को सिर्फ 50% खर्च देना होगा।
  • मध्य प्रदेश शासन और विद्युत वितरण कंपनी 40 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त 50 प्रतिशत खर्च करेंगे।
  • MP CM Krishak Mitra Scheme से किसानों को अब कृषि पंप की कमी से फसलों को बर्बाद नहीं देखना पड़ेगा।

Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana में पात्रता (Eligibility)

  • आवेदक मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक को खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
  • कृषि पंप से पहले किसान को कोई कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • किसान या किसानों का समूह भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • भूमि के कागजात
  • बैंक खाते की जानकारी
  • किसान कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply Online)

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है, इसलिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। हम आपको इसी वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे जैसे ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। ताकि आप कृषि पंप कनेक्शन आसानी से पा सकें

For Sarkari job Update

Jio Airfiber: इंटरनेट का नया युग

28 अगस्त को, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में घोषणा की कि Jio AirFiber की बिक्री 19 सितंबर 2023 से शुरू होगी। Jio AirFiber का उद्देश्य देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी उच्च स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है। Jio Fiber का नाम आपने सुना होगा। बहुत से लोग भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अब Jio AirFiber की बिक्री शुरू होगी। नाम से साफ है कि यह Wired नहीं होगा। आइए जानते हैं कि Jio Air Fiber कैसे काम करेगा और इससे कितना अलग है।

Jio Fiber ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग करके हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करता है। लेकिन जियोफाइबर को इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए physical wiring की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसा करने से दूर-दूर के क्षेत्रों में, जहां फिलहाल वायर के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच नहीं है, हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकेगा।

Jio 5G AirFiber को कैसे करना होगा इस्तेमाल?

प्रयोगकर्ताओं को एक राउटर और एंटीना की जरूरत होगी। आप बस इसे प्लग करेंगे और फिर काम करेगा। इस सेवा से घर या कार्यालय में हाई-स्पीड इंटरनेट से आसानी से कनेक्ट होगा। Jio AirFiber अपने 5G नेटवर्क का उपयोग करके दूर-दूर तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। 5G हॉटस्पॉट डिवाइस होगा। यानी, मोबाइल की तरह, ये सीधे टॉवर से जुड़े होंगे तेज नेटवर्क प्रदान करेगा।

Jio AirFiber के फीचर्स

Jio Airfiber Feature / Launching date
  • Jio AirFiber एक तरह से वायरलेस इंटरनेट सेवा है, इसलिए आपको इंटरनेट चलाने के लिए केवल इंटरनेट की जरूरत होगी।
  • आपको इस डिवाइस को नॉर्मल इलेक्ट्रिसिटी सॉकेट से जोड़ना होगा, जिससे यह इंटरनेट से जुड़ जाएगा।
  • यह एक पूरी तरह से प्लग एंड यूज अनुभव के साथ आएगा। इस उपकरण को कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह उपकरण एक तरह का 5G हॉटस्पॉट है, जो जियो 5G इंटरनेट स्पीड देगा। Jio ने कहा कि वह 1000 वर्ग फीट तक का वाई-फाई कवरेज अपने होम गेटवे से दे सकता है।

Jio Air Fiber की कीमत क्या है?

Air Fiber Plan

Jio Air Fiber Plan 6 और 12 महीने का हो सकता है। जिसमें यूजर्स को मंथली 599 रुपये के अतिरिक्त GST देना होगा। जियो एयर फाइबर एक एकीकृत और-टू-एंड सॉल्युशन है जो हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड, स्मार्ट होम सर्विस और घर में मनोरंजन प्रदान करेगा। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।

Air Fiber और Air Fiber Max नामक दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं। ग्राहक को Air Fiber Plan में 30 Mbps और 100 Mbps स्पीड प्लान मिलेंगे। शुरूआती 30 mbps प्लान 599 रुपये का है। 100 mbps का प्लान 899 रुपये का है। ग्राहक दोनों प्लान्स में 550 से अधिक डिजिटल चैनल और चौबीस मनोरंजन ऐप पाएंगे। कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला 1199 रु का एयर फाइबर प्लान भी पेश किया है। नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम चैनल और ऐप्स भी इसमें शामिल होंगे।

जिन लोगों को तेज इंटरनेट स्पीड चाहिए, वे “Air Fiber MAX” योजनाओं में से कोई एक चुन सकते हैं। Jio ने 300 Mbps से 1000 Mbps, यानी 1 Gbps तक के तीन अलग-अलग प्लान बाजार में पेश किए हैं। ₹ 1499 में 300 Mbps स्पीड मिलेगी। 2499 रुपये में यूजर्स को 500 Mbps की स्पीड मिलेगी, जबकि 1 Gbps की स्पीड वाला प्लान 3999 रुपये खर्च करेगा। 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 मनोरंजन ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स सभी प्लान्स में शामिल होंगे।

Jio Fiber और Jio Air FIber में क्या अंतर है?

Jio Fiber ऑप्टिक वायर प्रौद्योगिकी पर आधारित हैं। कंपनी घर या कार्यालय में एक राउटर लगाकर इंटरनेट प्रसारित करती है। ऑप्टिक वायर को राउटर तक ले जाकर उससे जोड़ती है। इसके बाद, फाइबर स्टेबल हाई-स्पीड नेटवर्किंग प्रदान करता है।

कंपनी जियो एयर फाइबर का उपयोग करके वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करेगी। यह लगभग वायरलेस डोंगल की तरह काम करता है, लेकिन इंटरनेट काफी तेज है। इसके लिए भी कोई इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता नहीं होती। यह आसानी से लगाया जा सकता है।

FAQ

jio Airfiber service provider in Mathura

Visit Jio’s official website: Use the service availability checker on Reliance Jio’s official website (https://www.jio.com/)। To find out if Jio AirFiber is available in Mathura, enter your location information, including your address or PIN code. you can also contact to Mr. Hemant Yadav – 9999930660 for Jio related query.

Jio Air AirFiber कैसे काम करता है?

Jio AirFiber काम करने के लिए उपयोगकर्ता को घर में Wired connection की आवश्यकता नहीं है। 5G के माध्यम से इसे हवा में बनाया गया है। JioFiber और Jio AirFiber के बीच मुख्य अंतर कनेक्टिविटी की प्रक्रिया है। JioFiber के पास एक Wired कनेक्शन है।

क्या जियो एयरफाइबर में टीवी चैनल हैं?

हाँ, Jio AirFiber प्रदान करता है JioTV+, एक कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जो लाइव टीवी चैनल, फिल्में और टीवी शो प्रदान करता है। JioTV+ पहले से ही JioFiber सेट-टॉप बॉक्स में इंस्टॉल है। विभिन्न शैलियों और भाषाओं का लाइव टीवी JioTV+ ऐप पर देख सकते हैं।
Jio AirFiber एक वायरलेस इंटरनेट सेवा है जो निर्बाध ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करती है। 19 सितंबर, 2023 को इसका लॉन्च किया जायेगा |

Local Jio office address in mathura

reliance Jio Infocom Ltd.
3rd floor highway plaza Radhika Vihar ph-2 Krishna Nagar Mathura 281004
hemant yadav
9999930660

Coast Guard AC Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

Coast Guard AC Recruitment  2023: भारतीय तटरक्षक (IGC) ने असिस्टेंट कमांडेंट के 46 पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। Coast Guard विभाग ने असिस्टेंट कमांडेंट के फरवरी 2024 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। Indian Coast Guard AC 02/2024 के तहत बारहवीं पास और ग्रेजुएशन पास आवेदकों के पास एक सुनहरा अवसर है। 01 सितंबर 2023 से, भारतीय कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो गया है।

इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) की ऑफिसियल वेबसाइट पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में कॉस्ट गार्ड AC भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Coast Guard AC Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 है। भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 का महत्वपूर्ण विवरण पढ़ें।

Coast Guard AC Recruitment 2023

Coast Guard AC Recruitment 2023 में कई पदों पर भर्ती है। आवेदकों को जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और कानून के पदों पर चुना जाएगा। इस भर्ती में 25 जनरल ड्यूटी, 20 टेक्निकल और 01 कानून पद हैं। इस तरह, आवेदकों को 2023 में कोस्ट गार्ड एसी भर्ती में 46 पदों पर चुना जाएगा। इस पोस्ट में योग्यता, आयुसीमा और अंतिम तिथि की जानकारी दी गई है।

Coast Guard AC Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामभारतीय तटरक्षक विभाग
पद का नामअसिस्टेंट कमांडेंट
योग्यता12th, Diploma, Degree
वेतन56100/-
कुल पद46 पद
आयु सीमा19-25 Years
अंतिम तिथि15/09/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.joinindiancoastguard.gov.in/

Coast Guard AC Vacancy 2023 Age Limit

IGC AC Recruitment 2023 के लिए आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।

ब्रांच का नाम
आयु सीमा
जनरल ड्यूटी21 से 25 वर्ष
कमर्सियल पायलट एंट्री (CPL-SSA)19 से 25 वर्ष
टेक्निकल (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल)21 से 25 वर्ष
लॉ एंट्री21 से 25 वर्ष

Coast Guard AC Recruitment 2023 Fees

जनरल/ EWS के लिए – 250/-
OBC के लिए – 250/-
एससी /एसटी के लिए – 0/-

Coast Guard Assistant Commandant Online Form 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि01/09/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि15/09/2023 शाम 05:00 बजे तक
फॉर्म कम्पलीट करने की तिथि15/09/2023
प्रथम स्तर परीक्षा तिथिदिसंबर 2023
द्वितीय स्तर परीक्षा तिथिजनवरी 2023

Coast Guard AC Recruitment 2023 Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • दसवीं की मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज (यदि लागु हो तो)

Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2023 Selection Process

Coast Guard AC Recruitment 2023 में पांच चरणों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा। इसमें पहला स्टेज CGCAT, दूसरा स्टेज PSB, तीसरा स्टेज FSB, चौथा स्टेज मेडिकल टेस्ट और पांचवा स्टेज इंडक्शन शामिल हैं।

CGCAT की पहली स्टेज

CGCAT की पहली स्टेज: लॉ पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों को छोड़कर सभी आवेदकों को पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लेना होगा। परीक्षा की भाषा इंग्लिश होगी और पूरे भारत में होगी। इस परीक्षा में सौ प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। आवेदक को हर सही उत्तर देने पर चार नंबर मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर एक नंबर काटा जाएगा। परीक्षा दो घंटे की होगी और निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • English: 25 Questions
  • Reasoning & Numerical Ability: 25 Questions
  • General Science & Mathematical aptitude: 25 Questions
  • General Knowledge: 25 Questions

How to apply for Coast Guard AC Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Indian Coast Guard Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Hello world!

1

Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!